आज के समय मे यदि आप अपने भविष्य के बारे में चिंतित है और आप सोच रहे है कि भविष्य में क्या करना है, तब आप वेब डिजाइनर बन सकते है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार में वेब डिजाइनर कैसे बने उसके बारे में बतायेंगे, आज के समय में कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है, क्योकि आज के समय मे यदि आप इंटरनेट से सम्बंधित कार्य करते है तब आपके कार्य में किसी तरह का समस्या नही आयेगा क्योकि वर्तमान समय इंटरनेट का दौर है, ऐसे में यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में बताये हुए बातों को फॉलो करना होगा तभी आप एक सफल वेब डिजाइनर बन सकते है एवं अपना भविष्य वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में बना सकते है।
वेब डिजाइनर क्या है
आज के समय मे सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है, एवं इसके माध्यम से आज सभी कार्य बहुत सरल हो गया है। वर्तमान समय मे यदि हमे किसी तरह की जानकारी चाहिए तब हम गूगल में टाइप करते है जो जानकारी चाहिए तब हमारे स्क्रीन पर अनेक वेबसाइट आ जाता है, और जब हम देखते है सभी वेबसाइट की डिजाइन अलग अलग होता है, इसी तरह से विभिन्न वेबसाइट की डिजाइन करना ही वेब डिजाइनिंग कहलाता है और इस कार्य को करने वाले को वेब डिजाइनर कहते है। वर्तमान समय मे वेब डिजाइनर की मांग काफी बढ़ गई है क्योकि आज के समय मे बहुत से वेबसाइट एवं ब्लॉगर को अपने साइट का डिजाइन करवाना होता है ऐसे में वेब डिजाइनर की जरूरत पड़ता है।
वेब डिजाइनर बनने के लिए योग्यता :
यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब आप मे निम्न योग्यता होना चाहिए-
- यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब 10वीं या 12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। इसके साथ ही यदि आप 12वीं के बाद बीएससी इन कंप्यूटर साइंस कर सकते है और वेब डिजाइनिंग एक्सपर्ट बन सकते है।
- वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब आपके पास HTML, CSS, व Java script आदि भाषा का ज्ञान होना चाहिए।।
- आपको कोडिंग एवं स्क्रिप्टिंग का ज्ञान होना चाहिए ताकि आप सॉफ्टवेयर का प्रयोग आसानी से कर सके।
- यदि आपके अंदर वेब डिजाइनर बनने की चाहत है तब आप किसी भी उम्र में बन सकते है इसके लिए किसी तरह का उम्र का बन्धन नही है और न ही क्वालिफिकेशन की जरूरत है।
वेब डिजाइनर बनाने के लिए कौशल :
यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब आपके अंदर वेब डिजाइनर बनने का हुनर होना चाहिए जो कि निम्न है-
- आपको HTML, CSS व Java Script कंप्यूटर भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- आपके दिमाग मे हमेशा क्रिएटिविटी आईडिया एवं डिजाइन आते रहना चाहिए।
- कंप्यूटर के बारे में जानकारी अधिक होना चाहिए।
- आपके पास क्लाइंट के किस तरह से वेब डिजाइन पसन्द आयेगा उस तरह से सोचने का हुनर होना चाहिए।
- आपको क्लाइंट के अनुरूप होना पड़ेगा तभी आप वेब डिजाइनिंग में आगे बढ़ सकते है ऐसे में आपको क्लाइंट के मांग के अनुरूप वेब डिजाइनिंग करना आना चाहिए।
- SEO के बारे में जानकारी होना चाहिए।
- यदि आपको वेब डिजाइनिंग के लिए एक से अधिक कंप्यूटर भाषा का ज्ञान होता है तब आपको वेब डिजाइनिंग में काफी मदद मिलता है।
वेब डिजाइनर कैसे बने :
यदि आप वेब डिजाइनर बनने के बारे में सोच रहे है तब आपको निम्न बातों को फॉलो करना होगा-
- वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, व कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जहां पर कंप्यूटर के बारे में पढ़ाया जाता है।
- अब आप जहाँ भी एडमिशन लेते है वहां पर HTML, CSS एवं Java script आदि भाषा के बारे में पढ़ाया जाता है या नही यह कन्फर्म कर ले, उस हिसाब से ही एडमिशन लेवें।
- अब आप जैसे ही एडमिशन लेते है फिर आपको HTML, CSS एवं Java Script कंप्यूटर भाषा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना होगा।
- यह सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यदि आप सीख जाते है फिर आप आसानी से वेब डिजाइनर बन सकते है।
- अब आपको जो सीखे है उसका प्रैक्टिस करना होगा, ऐसे में आप अपनी वेबसाइट परचेस कर लेवें।
- अब आप अपने वेबसाइट का वेब डिजाइनिंग कर सकते है और इस तरह से आप वेब डिजाइनर बन जाते है।
- इसके बाद आप अपने वेबसाइट को अपने क्लाइंट के लिए सैंपल के रूप में दिखा सकते है और उनसे कॉन्ट्रेक्ट लेकर उनके वेबसाइट का वेब डिजाइनिंग कर सकते है।
Online institute
आज के समय मे यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब इसके लिए आप ऑनलाइन इंस्टीट्यूट जॉइन कर सकते है और वेब डिजाइनिंग के बारे में सीख सकते है, आप ऑनलाइन डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। आप निम्न ऑनलाइन इंस्टीट्यूट से आसानी से वेब डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है-
- • Tree House
- • Upgrade
- • Code School
- • Udemy
- • W3 School
वेब डिजाइनर बनने के लिए क्या सीखे :
यदि आप वेब डिजाइनर बनाना चाहते है तब आपको निम्न चीजों के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप वेब डिजाइनर बन सकते है।
फोटोशॉप
यदि आपको फोटोशॉप करना आता है जैसे फ़ोटो को एडिट, क्रॉप, न्यू लुक, आदि के बारे में जानकारी होना चाहिए। ताकि आप फोटोशॉप के मदद से कोडिंग शुरुआत में कर सके।
HTML
यदि आपको HTML के बारे में जानकारी नही है तब आप HTML के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह एक मार्कअप भाषा है ऐसे में आप इस लैंग्वेज की जानकारी प्राप्त करते है फिर आप कोडिंग आसानी से कर सकते है।
CSS
इसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए तभी आप HTML को डिजाइन कर सकते है, इसके माध्यम से डिजाइन को स्टाइलिश बनाया जाता है।
जावा स्क्रिप्ट
यह एक तरह का प्रोग्राम है, इसका उपयोग HTML और CSS को इसमें मिलाकर वेबसाइट को इंटरएक्टिव बनाया जाता है ताकि वेबसाइट में की डिजाइन अट्रैक्टिव लगे। वेबसाइट में होने वाले बदलाव को जावा स्क्रिप्ट के द्वारा कराया जाता है।
PHP
आप PHP के माध्यम से वेब डिजाइनिंग अन्य भाषा मे करना सीख सकते है, और वर्डप्रेस में वेब डिजाइनिंग करना सीख सकते है।
Database
SQL Data के लिए इसका प्रयोग किया जाता है, तथा डेटा को संग्रहित करने के लिए PHP भाषा का प्रयोग किया जाता है।