यूको बैंक के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

यूको बैंक भारत का सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंको मैं से एक है तथा यूको बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कलकत्ता वर्तमान समय में यह कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है, यह पूर्व भारत का सबसे बड़ा बैंक है, वर्तमान समय मे दुनिया भर में यूको बैंक का 4000 से ज्यादा शाखाएं हैं। यूको बैंक का 16 जुलाई 1969 को राष्ट्रीयकरण हुआ और वर्तमान समय मे यह देश का सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंक में से एक है।

यिद आप UCO BANK के खाताधारक हैं और आपको अपने बैंक खाते मैं जमा राशि (Available Balance) जानना चाहते तो निचे दिए गए विभिन्न तरीको मैं से किसी का भी इस्तेमाल कर के आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

यूको बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

यदि आपका बैंक खाता यूको बैंक में है और आप आज के समय मे अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आप निम्न तरह से कर सकते है

यूको बैंक मिस्ड कॉल नंबर 2022

आज के समय मे मिस्ड कॉल बैंकिंग लगभग सारे पब्लिक सेक्टर बैंक मुहैया करा रहे हैं क्योकि जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किया गया नंबर में कॉल करते है तब आपको बैंक से सम्बंधित कई सारी जानकारी तुंरन्त मिल जाती हैं। यदि आप अपने यूको बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको 09278792787 इस नंबर में कॉल करना होगा, आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर कॉल ऑटोमेटिक कट जायेगा तथा कुछ समय पश्चात आपके पास बैंक के तरफ से एक मैसेज आयेगा जिसमें आपके यूको बैंक खाता का बैलेंस मिलेगा।

ग्राहक ध्यान दें, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप का नंबर आपके खाते के साथ बैंक मैं रजिस्टर्ड होना चाहिए।

यूको बैंक Mini Statement नंबर 2022

यूको बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल से करंट बैलेंस के साथ साथ आखिरी 5 लेन देन जिसको हम मिनी स्टेटमेंट कहते हैं, उसको प्राप्त करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको मात्र अपने मोबाइल से 09213125125 पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल के बाद आपको आपके अकाउंट के आखिरी 5 लेन देन का विवरण मोबाइल पर SMS के जरिये प्राप्त हो जायेगा। इस सुविधा के लिए भी आप का नंबर आपके खाते के साथ बैंक मैं रजिस्टर्ड होना चाहिए।

यूको बैंक Whatsapp Banking नंबर

आजकल ज्यादातर भारतीय आबादी इंटरनेट से जुड़ी है और उनमे से ज्यादातर लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं, जो की एक चैट प्लेटफार्म है। यूको बैंक ने एक कदम आगे बढ़ कर अपने ग्राहकों के लिए Whatsapp नंबर जारी किया हैं। 8334001234 पर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “Hi” लिख कर भेज सकते हैं और आप निम्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं :

  • अकाउंट बैलेंस
  • मिनी स्टेटमेंट
  • लोन enquiry
  • ATM/Branch Locator

नॉन रजिस्टर्ड उपभोक्ता भी बैंक के उत्पादों के बारे मैं जानकारी के लिए “Hi” लिख के भेज सकते हैं।

यूको बैंक SMS बैंकिंग

सभी लोग Text मैसेज का उपयोग करते है जो की बिना बेसिक फ़ोन से भी किया जा सकता है। ऐसे में यदि आपको अपने यूको बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना है तब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 नंबर पर  UCOBAL <mPIN> टाइप करके भेजना होगा, आप जैसे ही मैसेज भेजते है फिर कुछ सेकंड बाद यूको बैंक के तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपके यूको बैंक अकाउंट मैं बैलेंस की जानकारी मिलेगी ।

यूको बैंक नेट बैंकिंग

वर्तमान समय मे अधिकतर लोग नेट बैंकिंग का उपयोग करते है ऐसे में यदि आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने यूको बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको सबसे पहले यूको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.ucoebanking.com में जाना होगा फिर आप वहां पर अपने नेट बैंकिंग आईडी व पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले, अब लॉगिन करने के बाद होम पेज में बैलेंस इन्क्वारी का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करे अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है, इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग से अन्य सम्बंधित कार्य भी कर सकते है।

ATM Visit

यूको बैंक कस्टमर एटीएम मशीन से भी अपने खाता का बैलेंस आसानी से प्राप्त कर सकते है, आपको आपके आस-पास यूको बैंक का एटीएम मिल जायेगा, एवं आपको बैलेंस चेक करना है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा

  • सर्वप्रथम आपको पहले यूको बैंक एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करना पड़ेगा।
  • इसके पश्चात आप अपने अनुसार किसी भी एक भाषा का चुनाव कर सकते है आगे के प्रोसेस के लिए।
  • अब आपको अपने यूको बैंक एटीएम कार्ड का चार अंक का पिन कोड डालना पड़ेगा।
  • फिर इसके बाद आपको Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई उसमें आप क्लिक करें।

अब आपके खाते में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में आपको दिखाई देगा, इस तरह से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

Passbook Update

यूको बैंक अपने सभी कस्टमर को पासबुक प्रदान करता है, ऐसे में आप आसानी से अपने UCO Bank पासबुक को अपडेट कराकर अपने खाता का बैलेंस के बारे में जान सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको UCO के किसी ब्रांच में जाना होगा, फिर आपको बैंक में पासबुक को अपडेट कराना होगा, एवं आप जैसे ही अपने पासबुक को अपडेट कराते है, फिर अबतक हुए ट्रांसक्शन का हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, एवं आप आसानी से अपने खाते में कितना पैसा है उसे देख सकते है।

यूको बैंक Branch Visit

यदि आपको अपने यूको बैंक एकाउंट नंबर पता है, एवं आपको अपने UCO खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको UCO बैंक का ब्रांच विजिट करना होगा, आप जब वहां बैंक अधिकारी को अपना एकाउंट नंबर बताते है फिर आपको आपके खाते को वेरीफाई कर तुरन्त आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता देते है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है, एवं इस तरह से आपका लास्ट ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी बता देते है।

मोबाइल बैंकिंग

वर्तमान समय मे सभी लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है, तथा यूको बैंक द्वारा अपने खाताधारकों के लिए मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है जिसका नाम UCO Bank M-Banking, UCO Pay+, BHIM UCO UPI, UCO mPassbook, व UCOSecure आदि मोबाइल एप्प है।

  • सबसे पहले आप इसमें से किसी भी एक एप्प को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल बैंकिंग के लिए करना होगा।
  • फिर आप अपने यूको बैंक का खाता नंबर और IFSC Code डाल लें।
  • इसके बाद आप अपने एकाउंट का KYC पूरा कर लें।
  • अब आप होम पेज में जाकर बैलेंस इन्क्वारी विकल्प को चुने।
  • अब आप अपना पिन कोड डालकर अपना यूको बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इस तरह से आप असानी से अपने यूको बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

कस्टमर केयर कॉल

यदि आप अपने यूको बैंक से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है एवं जानकारी आप कस्टमर केयर कॉल के माध्यम से जानना चाहते है तब 1800-274-0123 इस नम्बर में कॉल करना होगा। आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर आपका कॉल को कस्टमर कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता हैं, इसके बाद आप कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव को अपना एकाउंट नंबर व अन्य जरुरी जानकारी बताते हैं फिर वह आपके खाता का बैलेंस चेक करके बता देता है, इस तरह से आप किसी भी तरह की जानकारी यूको बैंक से सम्बंधित प्राप्त करना चाहते है तब वह भी पूछ सकते है।

यूको बैंक अकाउंट बैलेंस से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

यूको बैंक का मिस्ड कॉल नंबर क्या है

यूको बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9278792787 है।

यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है

यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर 9213125125 है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे कर आप आखिरी पांच लेन देन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

युको बैंक का whatsapp नंबर क्या है

8334001234 यूको बैंक का whatsapp नंबर है इस पर Hi लिख कर आप अकाउंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment