भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित एक राष्ट्रीयकृत बैंक है, यह विश्व का 43 वे नंबर का सबसे बड़ा बैंक है। State Bank of India की शुरुआत 1806 में कोलकाता बैंक के रूप में हुआ था तथा यह 1921 में इसका विलय इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया में हो गया था और 1 जुलाई 1944 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुआ था और इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 को हुआ था, वर्तमान समय मे यह भारत का सबसे बड़ा व प्राचीन बैंक है। स्टेट बैंक इंडिया 12 राष्ट्रीय बैंक में से एक है, और वर्तमान समय मे इसका भारत व दुनिया मे 22219 ब्रांच है और भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन पूरे विश्वभर में 62617 है, यदि आप आज के समय मे स्टेट बैंक इंडिया खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
बैलेंस चेक करने के तरीके 2022
आज के समय मे किसी को भी बैंक में लाइन लगकर अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना समय का दुर्पयोग है। अब आप अनेक तरह से अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है, आपको इस पोस्ट में बैलेंस चेक करने का विभिन्न तरीके बताये गए हैं जिससे आप अपना कीमती समय बचा सकते हैं।
SBI मिस्ड कॉल नंबर 2022
यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है एवं आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के बारे में सोच रहे है तब आप अपने भारतीय स्टेट बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप 09223766666 नम्बर में कॉल करना होगा, आप जैसे ही कॉल करते है तब कॉल ऑटोमेटिक कट जायेगा और एक मैसेज बैंक के तरफ से रेजिस्टर्ड नंबर में आयेगा, जिसमे आपके बैंक खाता में कितना राशि है उस मैसेज में आप देख सकते है।
SBI मिनी स्टेटमेंट नंबर 2022
SBI ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। Mini statement प्राप्त करने के लिए आपको 09223866666 पर मिस कॉल देना होगा।
SBI SMS नंबर
आज के समय में अधिकतर लोग SMS बैंकिंग करते है ऐसे में यदि आपका मोबाइल नंबर आपके भारतीय स्टेट बैंक खाता में रजिस्टर्ड है तब आप भी आसानी से SMS बैंकिंग कर सकते है, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के माध्यम से एक SMS भेजना होगा।
अपने फ़ोन के MESSAGE मैं जाकर टाइप करें “BAL” और 09223766666 नंबर पर भेज दें। आप इस नंबर में जैसे ही मैसेज करते है, फिर कुछ ही समय में SBI के तरफ से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी रहता है।
SBI नेट बैंकिंग
आज के समय मे नेटबैंकिंग सभी लोग करते है और इसके लिए स्मार्टफोन व इंटरनेट की आवश्यकता पड़ता है, यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तब आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के आधिकरिक वेबसाइट www.onlinesbi.com में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको अपना नेट बैंकिंग का एकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना पड़ेगा, फिर आप इसमें जैसे ही लॉगिन करते है, फिर आपको बैलेंस इन्क्वायरी सेक्शन में जाना पड़ेगा, और आप वहां से अपने SBI खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके साथ ही आप नेट बैंक के माध्यम से अकाउंट स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर आदि सेवाओं का लाभ भी ऑनलाइन उठा सकते है।
ATM Visit
आज के समय में सबसे सुरक्षित स्थान व कम भीड़ वाला स्थान एटीएम मशीन होता है, यदि आप अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपके आसपास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम दिख जायेगा, एवं बैलेंस चेक करना है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा
- आपको सबसे पहले एटीएम मशीन में अपने एसबीआई का एटीएम कार्ड को स्वाइप करना होगा।
- फिर इसके बाद आप अपने अनुसार किसी एक भाषा का चुनाव कर आगे के प्रोसेस के लिए चुन सकते है।
- फिर आपको एसबीआई का एटीएम कार्ड का चार अंक का पिन कोड डालना होगा।
- अब आपको Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उसमे क्लिक करें।
- अब आपके खाते में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में आपको दिखाई देगा, इस तरह से आप एटीएम मशीन में बैलेंस चेक कर सकते है।
Passbook Update
एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इसके द्वारा अपने सभी कस्टमर को पासबुक प्रदान किया जाता है, ऐसे में आप आसानी से अपने पासबुक को अपडेट कराकर अपने खाता का बैलेंस जान सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको SBI के किसी ब्रांच में जाना होगा, फिर आपको बैंक में पासबुक को अपडेट कराना होगा, एवं आप जैसे ही अपडेट कराते है, फिर उसमें अबतक जितना ट्रांसक्शन हुआ है उसका हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, तथा आप आसानी से अपने खाते में कितना पैसा है उसे देख सकते है, इस तरह से आप आसानी से अपने भारतीय स्टेट बैंक खाता का ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी जान सकते है।
Branch Visit
यदि आपको आपके एसबीआई का एकाउंट नंबर ज्ञात है और आपको अपने SBI खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको अपने खाता का मुख्य ब्रांच जहां आपका SBI खाता खुला है उस मुख्य ब्रांच विजिट करना होगा, आप जब वहां एक ID कार्ड दिखा कर अपना एकाउंट नंबर SBI के अधिकारी को बताते है फिर आपको वह आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता सकते हैं कि आपके खाते में कितना बैलेंस है, एवं इस तरह से वह लास्ट ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी बता देते है, इस तरह से आप आसानी से अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।
मोबाइल बैंकिंग
वर्तमान समय इंटरनेट युग का है ऐसे में आज के समय मे लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है। आपका यदि भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तब आप इस बैंक द्वारा जारी मोबाइल अप्प्स जैसे SBI YONO, SBI Anywhere, SBI Online व SBI Anywhere Saral आदि के माध्यम से अपने खाता का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है।
- सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में SBI के इन तीनों में से किसी एक एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना मोबइल नंबर डालकर मोबाइल एप्प में रजिस्टर्ड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना स्टेट बैंक इंडिया का एकाउंट नंबर व IFSC Code डालना होगा।
- इसके बाद आपको KYC की प्रोसेस करना होगा।
- अब आप होम पेज में जाते है, तब आपको बैलेंस इन्क्वारी का विकल्प दिखेगा उसमें क्लिक करे।
- जब आप अपना मोबाइल एप्प का पिन कोड डालते है, तब आपके एकाउंट में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी मिल जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र
यदि आपको किसी भी तरह की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के बारे में प्राप्त करना है तब आपको कस्टमर केयर को 1800112211 इस नंबर में कॉल करना होगा, आप इस नंबर में कॉल करते है फिर आपका कॉल को कस्टमर केयर कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता है, फिर आप उनसे आप जो भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है वह पूछ सकते है। इसके साथ ही आप अपना SBI का खाता नंबर और IFSC कोड बताते है तब वह आपके खाता में कितना बैलेंस है उसका भी जानकारी दे देता है, इस तरह से आप अपने SBI खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।