पंजाब एंड सिंध बैंक के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

पंजाब एंड सिंध बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक की शुरुआतवर्ष 1908 में भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठिया तथा सरदार तिरलोचन सिंह द्वारा अमृतसर में किया गया था। वर्तमान समय मे पंजाब एंड सिंध बैंक का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, इस बैंक का 13 अन्य बैंक के साथ 19 जुलाई 1969 को राष्ट्रीयकरण हुआ था, तब से यह एक राष्ट्रीयकृत बैंक है। भारत देश के 12 राष्ट्रीय बैंक में से यह एक है, जहाँ वर्तमान समय मे सर्वाधिक लेनदेन होता है,  जिसका  1526 ब्रांच है। यदि आप पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का बैलेंस करने के बारे में सोच रहे है तब आपको इस पोस्ट में विस्तार से बैलेंस चेक करने का माध्यम बताया गया है।

पंजाब एंड सिंध बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

वर्तमान समय मे यदि आपका पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता है एवं आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आज के समय मे बैलेंस चेक करने का बहुत से विकल्प है वह भी घर बैठे या फिर बिना बैंक का लाइन लगाये बिना, आप निम्न तरह से अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

पंजाब एंड सिंध मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर 2022

वर्तमान समय फ़ोन कॉल्स का है ऐसे में यदि आप अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको 7039035156 में कॉल करना होगा जब आप इस नंबर में अपने रजिस्टर्ड नंबर से कॉल करते है फिर कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाता है और आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपके पंजाब एंड सिंध बैंक खाता में जितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है।

SMS Banking

यदि आपका फ़ोन नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर्ड है तब आपको अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना है, तब आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है, अपने मोबाइल नंबर के मदद से आपको “BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखकर इस नम्बर 9773056161 या 8082656161 में मैसेज करना होगा, फिर आपके पास कुछ समय के पश्चात ही बैंक के द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको आपके पंजाब एंड सिंध बैंक खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है एवं इसमें लास्ट ट्रांसक्शन का डिटेल्स भी रहता है।

ATM Visit

वर्तमान समय में यदि आप अपने खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब सबसे सुरक्षित स्थान बैलेंस चेक करने का एटीएम मशीन होता है, जहाँ पर आपको किसी तरह का लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ता है, और  आपको अपके आसपास बहुत सारे पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम मशीन देखने को मिल जाएगा,  एवं आप यदि पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा

  • सबसे पहले आपको अपने पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन स्वाइप करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप अब अपने अनुसार किसी भी एक भाषा का चुनाव कर सकते है।
  • इसके बाद आपको अपने पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम का चार अंक का पिन कोड डालना होगा, फिर बैलेंस इन्क्वारी के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एटीएम मशीन में आपके पंजाब एंड सिंध बैंक खाता में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में शो हो जायेगा, इसके साथ ही आप रिसिप्ट के लिए भी आवेदन कर सकते है, जिसमें आप आसानी से अपना बैलेंस की जानकारी देख सकते है।

पासबुक अपडेट

जब आप भी आप पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता खोलवाते है तब आपको पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा एक पासबुक दिया जाता है, जिसमें आपके खाता के बारे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होता है जैसे एकाउंट नंबर, IFSC कोड, ब्रांच नाम का उल्लेख होता है, जब भी आप पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट कराते है तब आपके खाता में उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाता है, जब आप इसे अपडेट कराते है तब इसमें अबतक हुए पंजाब एंड सिंध बैंक खाता का ट्रांसक्शन की हिस्ट्री भी अपडेट हो जाता है, एवं आप इस तरह से पंजाब एंड सिंध बैंक खाता में उपलब्ध बैलेंस चेक कर सकते है, एवं अपने पासबुक को अपडेट करके, ट्रांसक्शन हिस्ट्री के बारे में जान सकते है।

ब्रांच विजिट

पंजाब एंड सिंध बैंक खाता के बैलेंस के बारे में जानना चाहते है तब ऐसे आपको मुख्य ब्रांच विजिट करना होगा, एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के मुख्य ब्रांच में जाकर जब आप ब्रांच मैनेजर को अपने एकाउंट नंबर बताते है एवं आप अपने एकाउंट से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी पुछते है तब वह आपको कुछ समय पश्चात  आपके खाता से सम्बंधित जानकारी बता देते है, एवं आप उनसे अपने खाता में उपलब्ध बैलेंस के बारे में पूछ सकते है।

नेट बैंकिंग

आप पंजाब एंड सिंध बैंक खाता धारक है तथा अपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तब आप नेट बैंकिंग कर सकते है, सर्वप्रथम  आपको पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.punjabandsindbank.co.in में जाकर आपको ऑनलाइन बैंकिंग के लिए लॉगिन करना होगा, एवं लॉगिन करने के लिए नेट बैंकिंग आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी, आप जैसे ही लॉगिन करते है फिर होम पेज में आपको बैलेंस चेक करने का विकल्प देखने को मिल जाएगा, जब आप अपना पिन कोड डालते है फिर आपके स्क्रीन में आपके खाता में कितना बैलेंस है वह दिखाई देगा, इस तरह से आप अपने खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कस्टमर केयर कॉल

यदि आपको अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाता से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना है तब आप   1800-419-8300 इस नम्बर में कॉल कर सकते है यह एक टोल फ्री नंबर है, आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर आपका कॉल कस्टमर केयर कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता है, जब आप उनसे अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाता के बैलेंस के बारे में पूछते है तब आपको अपना एकाउंट नम्बर व IFSC Code बताना होगा, आप जैसे ही यह जानकारी बताते है फिर आपके खाता में कितना बैलेंस है यह चेक करके कस्टमर केयर कॉल एक्सक्यूटिव बता देता है, आप इस तरह से अपने खाता में मौजूद बैलेंस के बारे में जान सकते है।

Leave a Comment