एल आई सी (LIC) एजेंट कैसे बने ?

क्या होता है LIC एजेंट ? LIC एजेंट बनने के लिए आपको क्या करना होगा ? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? क्या हमें इसके लिए कोई परीक्षा पास करनी होती है ? LIC एजेंट की सैलरी क्या होती है ? कमीशन किस आधार पर मिलता है ? क्या हम एजेंट बनकर पार्ट टाइम के रूप कार्य कर सकते हैं ? आपके इन सभी सवालों से जुड़ी आवश्यक बातें हम आपको इस लेख में बताएँगे |

LIC यानि Life Insurance Corporation Of India जिसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम भी कहा जाता है |

कौन होता है LIC एजेंट


जैसे की आपको नाम से पता चल रहा है कि एजेंट यानि एक प्रतिनिधि जो विशेषज्ञता के एक निश्चित क्षेत्र में अपने ग्राहकों को सलाह देता है , वैसे ही एक LIC एजेंट एलआईसी बीमा कंपनी का व्यापार को बढ़ावा देने एवं बीमा सम्बन्धी योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में मदद करते हैं तथा यह एजेंट कंपनी और क्लाइंट (ग्राहक) के बीच में मध्यस्त की तरह कार्य करते हैं |

LIC एजेंट बनने हेतु योग्यता

LIC एजेंट बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए जिससे की आप LIC एजेंट एग्जाम दे सकते हैं साथ ही उम्मीदवार ने अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा ( 10 + 2 ) की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से की हो | यहां पर आपको स्नातक ( ग्रेजुएशन ) की पढ़ाई की कोई आवश्यकता नहीं होती |

LIC एजेंट बनने के लिए DOCUMENT

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं या बारवीं कक्षा की मार्कशीट
  • एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड ,बिजली का बिल ,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड )
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी आवश्यक होती है |

LIC एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे करें

  • LIC एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की वेबसाइट https://agencycareer.licindia.in/agt_req/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा या तो आप LIC के कार्यालय जाकर भी ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं |
  • यहां आपको SIGN – UP करके मोबाइल नंबर आदि चीज़ों को भर के पासवर्ड बनाकर सबमिट कर देना है |
  • अगले पेज पर आपको फिर से एक Strong पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा ,यहां आपको पासवर्ड बनाकर उसे याद रखना होगा या तो आप उसे कहीं लिख लें |
  • इसके बाद आपको LOGIN करने को कहा जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरना होगा |
  • LOGIN करने के बाद आपको TO JOINT AS A AGENT का ऑप्शन क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको अपना नाम पता आदि चीज़ें भरनी होगी |
  • फॉर्म में दिए गए सभी डेटा को भरने के बाद , सबमिट फॉर्म बटन पर क्लिक करें ,यह करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको स्क्रीन पर पंजीकरण विवरण जैसे कि पंजीकरण संख्या , नाम , मोबाइल नंबर , ई-मेल आईडी , कार्यालय आईडी , श्रेणी दी जायेगी |
  • अब आप अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , फोटोग्राफ्स , दसवीं या बारवीं कक्षा की मार्कशीट आदि सभी को अपलोड करें |
  • इसके बाद एलआईसी संस्थान द्वारा आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आती है या ई-मेल भेज दी जाती है फिर आपको कार्यालय जाकर एक interview देना होता है , जो कि आप में एजेंट की खूबी देखने के लिए जाता है |
  • अगर उनको आप ठीक लगते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए LIC के ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया जाता है जहां पर आपको LIC एजेंट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कराई जाती है |
  • यहां आपकी 10 दिनों की ट्रेनिंग होती है |
  • ट्रेनिंग समाप्त होने के पश्च्यात आपको LIC Agent Pre Recruitment test भी पास करना होता है जो कि IRDA यानि INSURANCE REGULATORY AND DEVELOPMENT AUTHORITY जिसे हिंदी में बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण भी कहा जाता है , आयोजित करवाती है |
  • अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको एजेंट के रूप में नियुक्त कर दिया जाता है |

LIC एजेंट बनने के लाभ

  • LIC एजेंट बनने के बाद आप प्रति माह अपने अनुसार कमा सकते हैं |
  • इसमें आपकी JOB का कोई निर्धारित समय नहीं होता है आप जब चाहें अपने हिसाब से काम कर सकते हैं और न ही आपके ऊपर किसी HEAD OFFICER का प्रेशर होता है |
  • इस काम को आप अपने फ्री टाइम में अपनी नौकरी के साथ-साथ भी कर सकते हैं |
  • यहां आपके कमीशन का बहुत महत्व होता है क्यूंकि आप कितने लोगों का बीमा करवाते हैं और किस पॉलिसी का करवाते हैं , आपको उसके अनुसार कमीशन मिलता है |
  • अगर आप LIC एजेंट बनकर लगातार 15 से 20 वर्षों तक LIC बीमा संस्थान से जुड़े रहते हैं और आप किसी पॉलिसी की अधिक बिक्री करवाते हैं तो आपको CLUB MEMBER भी बना दिया जाता है जिसको अनेक फायदे मिलते हैं जैसे की दोपहिया और चारपहिया गाड़ियों पर ब्याज मुक्त लोन , आवास ऋण ( @5.5% से 18.5 लाख तक ) साथ ही कंप्यूटर और फर्नीचर पर एडवांस ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाता है |
  • यहां आपको MARRIAGE ADVANCE और देश – विदेश की यात्रा के लिए भी पैसे दिए जाए हैं |
  • यहां आपको 60/65 वर्ष होने पर ग्रेच्युटी भी दी जाती है लेकिन इसके लिए आपने कम से कम 15 वर्षों तक काम करा होना चाहिए |

LIC एजेंट की सैलरी

किसी भी LIC एजेंट की सैलरी फिक्स नहीं होती है और न ही उसे LIC बीमा संस्थान से प्रतिमाह कोई फिक्स सैलरी मिलती है | एक LIC एजेंट की सैलरी उसके द्वारा किये जाने वाले बीमा पर निर्भर करती है , एजेंट जो भी पॉलिसी करवाते हैं उन्हें उसके प्रीमियम पर कमीशन मिलता है , जितनी ज्यादा पॉलिसी आप कराएंगे आपको उतना ही कमीशन मिलेगा | यह कमीशन एक पॉलिसी पर 35 प्रतिशत तक का होता है और हर पॉलिसी पर आपको कमीशन मिलता है |

LIC एजेंट बनने के लिए आप में निम्नलिखित गुण होने चाहिए

  • LIC एजेंट बनने के लिए आपका व्यवहार शांत , कुशल एवं विनम्र होना चाहिए |
  • आपका संचार कौशल ( COMMUNICATION SKILLS ) बहुत ही अच्छा होना चाहिए जिससे कि आप अपने ग्राहकों को अपनी बातें स्पष्ट रूप से समझा सकें और अपने नए ग्राहक भी बना सकें |
  • अपनी इंश्योरेंस कंपनी के नए उत्पादों के बारे में सही जानकारी रखना आपका काम है और उसे ग्राहकों तक समय समय पर पहुँचाना भी तथा उन्हें किसी भ्रम में न रखें |
  • आप अपने ग्राहक के साथ ईमानदार होने चाहिए और हमेशा धीरज के साथ आगे बढ़ें।

Leave a Comment