केनरा बैंक भारत का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा राष्ट्रीय बैंक है। केनरा बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1906 को मेंगलुरु मैसूर, वर्तaमान समय में यह कर्नाटक राज्य में स्थित है, यह दक्षिण भारत का सबसे बड़ा बैंक है और भारत का तीसरे नम्बर का राष्ट्रीय बैंक है। दुनिया भर में केनरा बैंक का 9877 ब्रांच है वही एटीएम मशीन केनरा बैंक का विश्वभर में 11819 है। केनरा बैंक का 16 जुलाई 1969 को राष्ट्रीयकरण हुआ और वर्तमान समय मे यह देश का सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंक में से एक है। 2019 में केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ है। वर्तमान समय मे केनरा बैंक का मुख्यालय बैंगलुरू कर्नाटक में स्थित है। यदि आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं और अपने खाते का balance की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में दिए तरीको से आप यह जानकारी ले सकते हैं।
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
वर्तमान समय मे मोबाइल एवं इंटरनेट का समय है ऐसे में लोग घर बैठे ही अपने बैंक खाता के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, और बैंक के लंबी लाइन से छुटकारा पाना चाहते है ऐसे में आज के समय मे केनरा बैंक खाता का बैलेंस चेक करने का निम्न तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने केनरा बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।
केनरा बैंक मिस्ड कॉल नंबर 2022
आज के समय मे सबसे बढ़िया विकल्प यह है कि आप अपने केनरा बैंक खाता का बैलेंस मिस्ड कॉल करके प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल नंबर को केनरा बैंक खाता में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आपको अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नम्बर से इस 9015483483 नंबर में मिस कॉल करते है तो आपके मोबाइल पर current balance का SMS आएगा।
केनरा Mini Statement मिस्ड कॉल नंबर 2022
Account Balance के साथ ही आपको यदि मिनी स्टेटमेंट भी चाहिए तो आप 9015734734 पर मिस कॉल कर सकते हैं। यदि स्टेटमेंट आप हिंदी मैं चाहते हैं तो 9015613613 पर मिस्ड कॉल करें।
केनरा बैंक SMS Banking 2022
आपका मोबाइल नंबर आपके केनरा बैंक खाता में रजिस्टर्ड है तब आप भी SMS बैंकिंग का लुफ्त उठा सकते है, और SMS के माध्यम से अपने केनरा बैंक खाता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस टाइप करना होगा
BAL <4-अंकों का एसएमएस पासवर्ड>
और 5607060 पर भेज दें
आप इस नंबर में जैसे ही मैसेज करते है, फिर कुछ ही समय के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर में मैसेज आयेगा जिसमें आपके केनरा बैंक कहते की बैलेंस के बारे में जानकारी मिलेगा है।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग
नेट बैंकिंग के लिए स्मार्टफोन व इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है, यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने केनरा बैंक खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको सर्वप्रथम केनरा बैंक के आधिकरिक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाना होगा, फिर इसके बाद आपको अपने login details डालकर लॉगिन करना पड़ेगा, फिर आप इसमें जैसे ही लॉगिन करते है, फिर आपको बैलेंस इन्क्वायरी सेक्शन में जाना होगा, तब आप वहां से अपने केनरा बैंक खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, और नेट बैंक के माध्यम से अकाउंट स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर आदि सेवाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकते हैं।
केनरा बैंक ATM Visit
केनरा बैंक का एटीएम आपको आपके आसपास स्थानों पर मिल जायेगा। यदि आप केनरा बैंक के एटीएम के माध्यम से अपना बैंक खाता का पैसे चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा
- आपको सबसे पहले अपने केनरा बैंक के एटीएम को स्वाइप करे।
- अब आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते।
- फिर आपको केनरा बैंक एटीएम को चार अंक का पिन कोड डाले।
- अब आपको Balance Enquiry में क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके खाते में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में दिखाई देगा।
Passbook Update
केनरा बैंक अपने सभी कस्टमर को पासबुक देता करता है, अब आपको केनरा बैंक के पासबुक के माध्यम से अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको अपने केनरा बैंक के मुख्य ब्रांच में जाना होगा। फिर आपको केनरा बैंक में पासबुक में अपडेट कराना होगा, एवं इस तरह से आपका अबतक का ट्रांसक्शन का हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, आप जैसे ही पासबुक अपडेट कराते है फिर आपको आपके खाते में कितना पैसा है दिख जाएगा, इस तरह से आप आसानी से अपने बैंक खाता का ट्रांसक्शन हिस्ट्री जान सकते है।
Branch Visit
यदि आपको अपने केनरा बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको केनरा बैंक का ब्रांच विजिट कर सकते है। लेकिन आपके पास उस बैंक के ब्रांच का पासबुक या आपके खाता नंबर पता होना चाहिए, और आप जब पासबुक लेकर जाते है तब आप अपना एकाउंट नंबर केनरा बैंक के ब्रांच अधिकारी को बताते है फिर आपकी identity verify कर के आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता देते है कि आपके खाते में इतना बैलेंस है, और लास्ट ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी बता देते है।
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग
यदि आपका केनरा बैंक में खाता है तब आप मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते है, केनरा बैंक का दो ऑफिसियल एप्प है CANDI और Canara e-Passbook यह दो मोबाइल बैंकिंग एप्प है।
- सर्वप्रथम आपको इन दोनों में से कोई एक एप्प अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद आप अपना केनरा बैंक का एकाउंट नंबर और IFSC Code डाल लें।
- इसके बाद आप अपने एकाउंट का KYC पूरा कर ले।
- फिर आप होम पेज में जाकर बैलेंस इन्क्वारी विकल्प में जाये।
- अब आप अपना पिन कोड डाले, फिर आप अपने केनरा बैंक का खाता बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ग्राहक सेवा केंद्र मैं बात करें
आपको कभी भी किसी भी तरह का जानकारी केनरा बैंक के खाता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना है तब 1800-425-0018 आप इस toll free नंबर में कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है, फिर आपका कॉल कस्टमर केयर के द्वारा कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता है, उसके बाद आप उनसे अपने केनरा बैंक खाता से सम्बंधित प्रश्न के बारे में पूछ सकते है, इस तरह से आप कस्टमर केयर कॉल का फायदा 24×7 उठा सकते है, और अपने केनरा बैंक खाता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।