About Us

इंटरनेट के विस्तार के साथ हम देख रहे हैं कि भारत भी Gigital India की तरफ अग्रसर है। आइये हम अपने बारे मैं बात करने से पहले कुछ तथ्यों पर नजर डालते हैं।

  • भारत इंटरनेट उपयोग मैं चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
  • भारत मैं 56 करोड़ लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं जो कि सन्न 2023 तक 65 करोड़ तक जाने की उम्मीद है।
  • 2001 गणना के अनुसार 53 प्रतिशत लोग हिंदी को प्राथमिक या द्वितीय भाषा के रूप मैं इस्तेमाल करते हैं।

ऊपर दिए तथ्यों से साफ़ होता है कि भारत मैं आबादी एक बड़ा हिस्सा जो कि या तो इंटरनेट से जुड़ चुका है या जुड़ने वाला है, वो हिंदी भाषा को प्राथमिकता देता है।

मगर हम देखते हैं यद्यपि सरकार और सरकारी विभाग सालो से हिंदी को प्रोमोट करने मैं प्रयासरत है, मगर इंटरनेट पर हिंदी मैं जानकारी का भारी आभाव हैं।

Zuhu.in इसी दिशा मैं एक प्रयास है जिसके माध्यम से हम लोगो तक सभी जानकारी उनकी भाषा मैं पहुंचना चाहते हैं।