वर्तमान समय में शिक्षा का स्तर बढ़ते जा रहा है, ऐसे में आज के समय मे यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करते है तब आपको लैपटॉप की आवश्यकता पड़ता है। उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना की शुरूआत किया है, इस योजना के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं (Economically weaker backward class students ) को सरकार द्वारा मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किया जायेगा, तथा इस योजना को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशक आर. के. कुंवर द्वारा भेजा नोटिस जारी किया गया है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इस पोस्ट में उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना से जुड़ी सभी जानकारी आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़, व पात्रता आदि के बारे में विस्तार से है।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना 2022 क्या है
इस योजना की शुरुआत उत्तराखण्ड राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरुआत किया गया है तथा इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप प्रदान किया जायेगा जिन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये है।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना के लिए मुख्य योग्यता
यदि आप उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपके पास निम्न योग्यता होना चाहिए
- इस योजना के तहत उनको लाभ मिलेगा जो उत्तराखण्ड के स्थायी निवासी होगा।
- इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा सूची जारी किया जायेगा, उसी के अनुसार लैपटॉप का वितरण होगा।
- छात्र गरीबी रेखा से नीचे वर्ग में आते हो।
- लाभार्थी के 10 वी या 12 वी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है।
- परिवार का आय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- राज्य के मेधावी छात्र छात्राये पहले से किसी आर्थिक सहायता योजना का लाभ न ले रहे हो।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना २०२२ के लिये आवश्यक दस्तावेज
यदि आप उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना का फायदा उठाना चाहते है तब आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाईल नंबर
- शैक्षणिक योग्यता 10 वी या 12 वी
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटो।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करे
यदि आप उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा ऑनलाइन आवेदन के लिये
- सर्वप्रथम आपको उत्तराखण्ड राज्य सरकार के अधिकारिक वेबसाइट www.uk.gov.in में जाना होगा।
- फिर आप इस वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर ले, जब आप ओपन करते है तब आपको होम पेज में ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप उसे भर ले, आपको अपने नाम, जन्मतिथि, निजी जानकारी तथा 10वी एवं 12वी की शैक्षणिक जानकारी भरना पड़ेगा।
- इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर दे।
- इस तरह से फॉर्म पूरी तरह से भरा जाने पर, आपको अब सेव एंड सब्मिट में क्लिक करना होगा, इस तरह से आपका ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है।
- आपका फॉर्म राज्य सरकार के पास रिव्यु के लिए चले जाएगा, और आपका फॉर्म सही पाया जाता है तब आप उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठा सकते है।
उत्तराखण्ड फ्री लैपटॉप Scheme की विशेषता
इस योजना की शुरुआत उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा किया गया है तथा इस योजना का निम्न विशेषताएं है
- आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 10वी एवं 12वी के बाद उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त में लैपटॉप मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से 2GB रैम व 14 इंच स्क्रीन वाली लैपटॉप मिलेगा।
- लैपटॉप में माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से ही इनस्टॉल रहेगा।
- इस योजना के माध्यम से शिक्षा में तकनीकी शिक्षा को समाहित करना है और शिक्षा का महत्व का प्रचार करना है।
- इस योजना के माध्यम से डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।