बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित बैंक है, यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और इसकी स्थापना 16 सितंबर 1935 पुणे महराष्ट्र में हुआ था। वर्तमान समय मे इस बैंक का विश्वभर में 1900 से ज्यादा शाखाएं हैं तथा इस बैंक में विश्वभर से 1.5 करोड़ खाताधारक वर्तमान समय मे है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था, वर्तमान समय मे यह भारत सरकार के 12 राष्ट्रीय बैंक में से एक है, यदि आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में बैलेंस चेक करने के तरीके को विस्तार से बताया गया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक करने के तरीके 2022
वर्तमान समय मे लोग बैंक में लाइन लगकर अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना नही चाहते है, ऐसे में अनेक तरह से आप अपने महाराष्ट बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है, आपको इस पोस्ट में बैलेंस चेक करने का तरीका बताया गया है जो कि निम्न है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक मिस्ड कॉल 2022
यदि महाराष्ट्र बैंक के खाता धारक हैं और आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस्ड कॉल नंबर 9222281818 पर कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल के बाद आपके मोबाइल पर सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट का मौजूदा बैलेंस SMS से आ जायेगा।
अगर आपका नंबर एक से अधिक अकाउंट मैं registered हैं तो अलग अलग खाते का बैलेंस अलग अलग आएगा।
ध्यान रखिये बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिस कॉल नंबर सुविधा का लाभ केवल वो ग्राहक ही उठा सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट मैं register है। अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की शाखा मैं contact करें।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर 2022
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को current balance के साथ साथ Mini Statement चेक करने के लिए भी मिस्ड कॉल नंबर की सुविधा देता है। अगर आप का मोबाइल नंबर BOM अकाउंट मैं रजिस्टर्ड हैं तो आप 7287888886 पर मिस्ड कॉल कर के मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट मैं आपकेखाते की आखिरी 5 लेन देन का विवरण होगा।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र Whatsapp Number
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने Whatsapp बैंकिंग नंबर जारी किया है 7066036640 नंबर को save कर आप व्हाट्सएप्प के माध्यम से बैलेंस की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट, चेक का स्टेटस, नया चेक बुक मंगवाना, बैंक /ATM location जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ये सुविधा बैंक मैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही प्राप्त हो पायेगी।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र E-Statement मिस कॉल नंबर
यदि आप आखिरी 30 दिनों का स्टेटमेंट चाहते हैं और आपके अकाउंट मैं आपका Email ID रजिस्टर्ड हैं तो आप 7287888887 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस कॉल करने के बाद आपके ईमेल पर linked अकाउंट का स्टेटमेंट PDF format मैं प्राप्त होगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग
नेटबैंकिंग के लिए स्मार्टफोन / लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता होती है, यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आधिकरिक वेबसाइट www.mahaconnect.in में जाना होगा, फिर इसके बाद आपको अपने एकाउंट लॉगिन details डालकर लॉगिन करना पड़ेगा, फिर आप इसमें जैसे ही लॉगिन करते है, फिर आपको अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा, तब आप वहां से अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, और नेट बैंक के माध्यम से अकाउंट स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर आदि सेवाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकते हैं।
ATM Visit
आज के समय में सबसे सुरक्षित स्थान बैलेंस चेक करने का एटीएम मशीन होता है, जहाँ पर लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ता है, आपको अपके आसपास बहुत सारे बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम मशीन देखने को मिल जाएगा, तथा आप यदि बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा
- सर्वप्रथम आपको अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन स्वाइप करना होगा।
- अब आप अपने अनुसार किसी भी एक भाषा का चुन सकते है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम का चार अंक का पिन कोड डालना होगा, फिर बैलेंस इन्क्वारी के विकल्प में क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में शो हो जायेगा, इसके साथ ही आप रिसिप्ट भी प्राप्त कर सकते है।
पासबुक अपडेट
जब आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खोलवाते है तब आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा एक पासबुक दिया जाता है, तथा इसमें आपके बैंक के बारे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होता है, जिसमें एकाउंट नंबर, IFSC कोड, ब्रांच नाम आदि रहता है, जब आप पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट कराते है तब आपके खाता में उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाता है, जब आप इसे अपडेट कराते है तब इसमें अबतक हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता का ट्रांसक्शन की हिस्ट्री भी अपडेट हो जाता है, और इस तरह से आप आसानी से अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता में उपलब्ध बैलेंस चेक कर सकते है, और अपने पासबुक को अपडेट करा सकते है।
ब्रांच विजिट
यदि आप अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको ब्रांच विजिट करना होगा। एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्रांच में जाकर जब आप ब्रांच अधिकारी को अपने एकाउंट नंबर बताते है और अपने एकाउंट से सम्बंधित जानकारी पुछते है तब आपको आपके खाता से सम्बंधित जानकारी अधिकारी द्वारा वेरीफाई करने के पश्चात बताया जाता है।
मोबाइल बैंकिंग
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा अपने खाताधारकों के लिए मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है जिसका नाम MahaSecure और Maha Mobile app है।
- सबसे पहले आप इस दोनों में से किसी एक एप्प को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड कर ले।
- फिर आप अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता नंबर और IFSC Code डाल लें।
- इसके बाद एकाउंट का KYC पूरा कर लें।
- अब आप होम पेज में जाकर बैलेंस इन्क्वारी विकल्प में जाये।
- अब आप अपना पिन कोड डालकर अपना बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कस्टमर केयर कॉल
आपको किसी भी तरह का जानकारी बैंक ऑफ महाराष्ट्र से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना है तब 1800 233 4526 या 1800 102 2636 आप इन दोनों में किसी एक नंबर में कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है, फिर आपका कॉल कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता है, फिर आप उनसे अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता से सम्बंधित प्रश्न के बारे में पूछ सकते है, इस तरह से आप कस्टमर केयर कॉल का फायदा उठा सकते है।