12th Maths के बाद क्या करें?

आज के समय मे यदि सही जानकारी सही वक्त में नही मिलता है तब विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है, ऐसे में यदि आप 12वी की पढ़ाई मैथ्स विषय से किया है और अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। आज के समय मे 12वीं मैथ्स के बाद अनेक ऑप्शन होता है और आप 12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री, एवं प्रोफेशनल कोर्स आदि कर सकते है, इस पोस्ट में आप विभिन्न कोर्स के बारे में पढ़ सकते है और अपना भविष्य इनमें से किसी एक विषय में कोर्स करके बना सकते है।

12वी मैथ्स के बाद

यदि आप अपने भविष्य को लेकर चिंता में है तब आपको अब चिंता नही करना चाहिए, वर्तमान समय मे 12वीं अनेक रास्ता होता है और आप अपना भविष्य आसानी से बना सकते है, आज के समय मे ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स है जिसे करते है फिर तुरन्त जॉब मिल जाता है, ऐसे में हम इस पोस्ट में आपको 12वीं मैथ्स के बाद कौन से कोर्स के बारे में बता रहे है, वह सभी कोर्स निम्न है-

B. Tech एवं BE

यदि आपका मन तकनीकी के बारे में अध्ययन करने का है तब आप यह कोर्स कर सकते है, यह कोर्स 4 वर्ष का होता है, और इस कोर्स में अनेक ब्रांच है, आप अपने पसन्द के अनुसार ब्रांच का चुनाव कर सकते है। यदि आप BTech करना चाहते है तब JEE का एग्जाम देना होगा एवं यदि आप BE करना चाहते है तब आपको स्टेट इंजीनियरिंग पेपर देना होगा, तभी आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। BTech के लिए IIT व NIT देश के फेमस कॉलेज में से एक है।

B. Sc

यदि आप मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और अन्य विषय के बारे में अध्ययन करने का इच्छुक है तब यह कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा है, आप BSc करने के बाद मास्टर की पढ़ाई कर सकते है और अपने पसंदीदा विषय में स्पेसिलिस्ट बन सकते है, यह कोर्स 3वर्ष का है और देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी में यह कोर्स होता है।

B. Arch

यदि आपकी रुचि आर्किटेक्ट में है तब आप Bachelor of architecture (B. Arch) कर सकते है, इसके लिए आप JEE का पेपर देकर देश के नामचीन कॉलेज IIT व NIT से B.Arch कोर्स कर सकते है, इसके साथ ही देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट कॉलेज से भी B. Arch कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष का है, और आप इस कोर्स को जैसे ही करते है फिर आपका जॉब फिक्स होता है एवं आपका भविष्य बहुत ही सुरक्षित रहता है।

पॉलीटेक्निक

यदि आप 12वीं मैथ्स के बाद असमंजस है कि क्या करना चाहिए तब आप पॉलीटेक्निक की डिग्री प्राप्त कर सकते है यह 3 वर्ष का कोर्स है इसे जूनियर इंजीनियर भी कहते है, इसमें इंजीनियरिंग कोर्स के समान है अनेक ब्रांच होता है, आप अपने पसन्द के अनुसार इस कोर्स को कर सकते है।

NDA

यदि आपकी रुचि आर्मी, इंडियन नेवी, और एयरफोर्स में जाकर देश सेवा करने का है तब आप 12वीं के बाद आप NDA की तैयारी कर सकते है और आपने पसंदीदा पोस्ट प्राप्त कर देश सेवा कर सकते है।

होटल मैनेजमेंट

यदि आपकी रुचि होटल के तरफ है तब आप होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है, यह एक प्रोफेशनल कोर्स है तथा यदि आप इस कोर्स को करते है तब आपके पास इस कोर्स को करने के लिए एक विषय का ऑप्शन होता है जिस भी विषय मे आप होटल मैनेजमेंट करते है आप उस विषय मे एक्सपर्ट हो जाते है और आप उस क्षेत्र में जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है।

IT

यदि आपकी रुचि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अधिक है तब आप IT से सम्बंधित कोर्स कर सकते है, आप इसमें तीन तरह के कोर्स कर सकते है सर्टीफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स और अपना भविष्य IT क्षेत्र में बना सकते है।

Diploma course

यदि आप 12वीं मैथ्स करने के बाद ही जॉब करना चाहते है तब आप एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है जैसे आप इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए किसी भी विषय मे ITI कर सकते है, कंप्यूटर के बारे में यदि रुचि एवं जानकारी है तब आप कंप्यूटर से सम्बंधित विषय मे DCA कर सकते है। इस तरह से आप डिप्लोमा कोर्स करके अपना भविष्य आसानी से बना सकते है।

BCA

आप कंप्यूटर एप्पलीकेशन के बारे में जानना चाहते है और इसमें रुचि रखते है तब बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर एप्पलीकेशन की पढ़ाई कर सकते है यह 3वर्ष का डिग्री कोर्स है, आप इस कोर्स को करके कंप्यूटर एप्पलीकेशन में एक्सपर्ट बन सकते है और अपना भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते है।

FTII

यदि आप फ़िल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते है तब आप Film and Television Diploma कोर्स कर सकते है, FTII तीन तरह से होता है सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स, आप देश के नामचीन ड्रामा स्कूल से यह कोर्स कर सकते है और फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य बना सकते है।

बी. फॉर्मेसी

यदि आपने मेडिकल शॉप या फिर फार्मा इंडस्ट्री डालने का सोच है तब आप फॉर्मेसी कर सकते है, आप फार्मेसी की डिग्री डिप्लोमा एवं स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते है, यदि आप बी.फार्मेसी करते है तब यह कोर्स 4वर्ष का होता है, आप इस कोर्स को करके अपना भविष्य बना सकते है।

इंटीरियर डिजाइनिंग

आपका शौक इंटीरियर डिजाइनिंग का तब आप 12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है और अपना भविष्य आप बना सकते है।

LLB

यदि आप वकील बना चाहते है तब इस कोर्स को कर सकते है यह 3वर्ष का कोर्स है तथा इस कोर्स को गणित विषय के विद्यार्थी भी कर सकते है।

Managment

यदि आप अपना भविष्य मैनेजमेंट के क्षेत्र में बनाना चाहते है तब आप 12वीं मैथ्स के बाद बैचलर्स ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कर सकते है यह 3वर्ष का कोर्स है, और आप इस कोर्स को करने के बाद मैनेजमेंट कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है।

सरकारी नौकरी की तैयारी

यदि आप 12वी की पढ़ाई मैथ्स से करते है और उसके बाद कोई भी कोर्स करते है उसके साथ साथ आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है, इस तरह से आप अपना भविष्य सरकारी नौकरी में बना सकते है।

Leave a Comment