12th Biology के बाद कौन से कोर्स करे।

आज के समय में शिक्षा का स्तर बढ़ता जा रहा है ऐसे में समय के साथ लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने भविष्य के बारे में चिंता करते हैं कि हमारा भविष्य कैसा होगा, यदि आपने 12वीं बायो विषय से किया है और अपने भविष्य के बारे में चिंतित है ऐसे में आप 12वीं के बाद ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं जिसका डिमांड आज के समय में सर्वाधिक है। यदि अपनी 12वी की पढ़ाई बायो विषय मे किया है और अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं तब हम इस पोस्ट में आपको विभिन्न विषय के बारे में बताएंगे, जिस विषय मे आप कोर्स कर सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं आज के समय में कुछ ऐसे कोर्स हैं जिसे 12वीं के बाद करना चाहिए, ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहे।

12वीं के बाद क्या करे

12वीं बायो के बाद यदि आप यह सोच रहे हैं कि मेडिकल के सिवाये कुछ कोर्स नहीं होता है तब आप गलत सोच रहे हैं। 12वीं बायो के बाद आज के समय मे ऐसे बहुत से कोर्स है, जिसे आप कर सकते और वर्तमान समय मे इन कोर्स की डिमांड सर्वाधिक है। आप अपने भविष्य के बारे में चिन्ता करना छोड़ दे, क्योकि आज के समय में जॉब का स्तर बढ़ रहा है वही कोर्स करने के लिए नए नए कोर्स शामिल हो रहे है, आज के समय में 12वीं बायो के बाद आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते है, इस पोस्ट में आपको 12वीं के बाद कौन से कोर्स करना है उसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

MBBS

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है तब बैचलर्स ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर्स ऑफ सर्जरी (MBBS) की पढ़ाई कर सकते है यह 5वर्ष का कोर्स है, तथा आपको MBBS College में एडमिशन के लिए NEET का एग्जाम देना होगा और आपका क्वालीफाई हो जाता है तब आप AIIMS एवं MBBS कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है और MBBS की पढ़ाई कर सकते है, इसके बाद आपका भविष्य बहुत ही सुखद होगा।

BAMS

यदि आप आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है तब आप BAMS की पढ़ाई कर सकते है यह कोर्स 5 वर्ष का होता है और इस कोर्स में एडमिशन प्रोसेस MBBS के समान ही है और यदि आपका रैंक NEET में अच्छा आता है तब आआपके सेलेक्शन BAMS कॉलेज के लिए हो जाता है।

BDS

इस कोर्स को आप 12वीं बायो के बाद कर सकते है आज के समय में सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल कोर्स है। बैचलर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) यह 4वर्ष का कोर्स है, तथा आप इस कोर्स को करते है फिर आप डेंटिस बन जाते है और अपना खुद का दंत चिकित्सालय खोल सकते है।

Veterinary science

आप इस कोर्स को करके जानवरों का डॉक्टर बन सकते है, यह 4वर्ष का कोर्स है तथा 1 वर्ष का इंटरशिप होता है, साथ ही इस कोर्स में आपको फील्ड वर्क बहुत ज्यादा करना होता है, और इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी नौकरी आसानी से मिल जायेगा।

Pharmacy

यदि आप मेडिकल स्टोर या फार्मा इंडस्ट्री डालने के बारे में सोच रहा है तब आप इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स को आप तीन तरह से कर सकते है सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स। आप इस कोर्स को करते है फिर मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस लेने के लिए योग्य हो जाते है और अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते है।

बीएससी

यदि अपने 12वीं की पढ़ाई बायो से किया है तब आप बैचलर्स ऑफ साइंस इन जूलॉजी या बॉटनी कर सकते है यह 3वर्ष का कोर्स है तथा आप इस कोर्स को करते है फिर आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त होगा, इसके बाद आप किसी एक विषय मे मास्टर की डिग्री हासिल कर सकते है।

बीएससी इन एग्रीकल्चर

यदि आपको खेत एवं बागवानी में रुचि है तब आप बीएससी इन एग्रीकल्चर कर सकते है यह 4वर्ष का कोर्स है तथा इस कोर्स की पढ़ाई कृषि विश्वविद्यालय में होता है और इस कोर्स में एडमिशन के लिए IRCS एंट्रेंस एग्जाम होता है।

डिप्लोमा कोर्स

आप यदि कम समय मे डिग्री प्राप्त करना चाहते है तब आप नर्सिंग, डेरी फार्मिंग ट्रेनिंग, रिटेल मैनेजमेंट और योगा एजुकेशन आदि की पढ़ाई करके डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर सकते है यह सभी कोर्स 1वर्ष या 2वर्ष का है, इसे करके आप अपना भविष्य बना सकते है।

मैनेजमेंट कोर्स

आप 12वीं बायो की पढ़ाई के बाद मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है, और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है, आप BBA, BMS, व BHM आदि कोर्स कर सकते है यह सभी कोर्स स्नातक डिग्री कोर्स है और 3वर्ष का कोर्स है।

Paramedical course

यदि आप हेल्थ सेक्टर में जाने का इच्छा रखते है तब आप इस कोर्स को कर सकते है और अपना भविष्य बना सकते है। पैरामेडिकल कोर्स में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री यह तीन तरह का कोर्स होता है।

BNYS

आप यदि अपना भविष्य 12वीं के बाद बनाना चाहते है तब आप बैचलर्स ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस कोर्स कर सकते है यह कोर्स 4वर्ष का है तथा आप इस कोर्स को करने के बाद आसानी से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Media Journalism Courses

यदि आप अपना भविष्य मीडिया के क्षेत्र में बनाना चाहते है तब आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते है और आप इस कोर्स में सर्टीफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री तीनों में से किसी एक कोर्स करके अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में आसानी से बना सकते है।

LLB

आप 3 वर्ष का BA-LLB कोर्स करके लॉ की पढ़ाई कर सकते है और अपना भविष्य वकालत की दुनिया मे बना सकते है, आप ज्यूडिशियल क्षेत्र में LLB करने के बाद करियर बना सकते है क्योकि आज के समय मे अच्छे वकील की तलाश अनेक लोगों को रहता है।

BHMS

यदि आप होम्योपैथी डॉक्टर बनने का सपना देखे है तब आप BHMS कोर्स कर सकते है यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है तथा यह 4वर्ष का कोर्स है, आप जैसे ही इस कोर्स को करते है फिर आप होम्योपैथी डॉक्टर बन जाते है।

Biotechnology

यदि आपको टेक्नोलॉजी के अध्ययन के बारे में रुचि है तब आप बायो टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते है यह 4वर्ष का कोर्स है तथा इस कोर्स में मेडिकल क्षेत्र में उपयोग होने वाले उपकरण के बारे में अध्ययन होता है, और आप इस कोर्स को करके बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।

Leave a Comment